फतेहाबाद। शहर के भट्टू रोड पर कोचिंग सेंटर संचालिका युवती से बाइक सवार दो युवक बैग छीन ले गए। बैग में करीब 25 हजार रुपए व जरूरी कागजात थे। युवती ने शोर मचाया। मगर तब तक युवक फरार हो गए। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर सिटी थाना प्रभारी सुरेंद्रा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। कोचिंग सेंटर संचालिका ब्यूटी रानी पुत्री प्रेम सिंह ने बताया कि वह शुक्रवार रात को अपने ठाकर बस्ती स्थित कोचिंग सेंटर पर कामकाज निपटा कर पैदल ही भट्टू रोड होते हुए घर जा रही थी। इसी दौरान पीछे से बाइक सवार दो युवक आए। उन्होंने आते ही उसका बैग छीन लिया। बैग इतनी जोर से खींचा कि वह गिरते-गिरते बची। बैग में 25 हजार रुपए कैश, चांदी की रिंग, मोबाइल व पर्सनल डॉक्यूमेंट्स थे। युवती ने बताया कि इन युवकों ने नकाब से चेहरा ढका हुआ था। इनके बाइक पर कोई नंबर प्लेट भी नहीं लगी हुई थी। इसके बाद उसने तत्काल अपने परिजनों व पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर परिजन व सिटी थाना एसएचओ सुरेंद्रा मौके पर पहुंचे। सिटी थाना एसएचओ सुरेंद्रा ने बताया कि युवती की शिकायत मिली थी। मौके पर पहुंच कर पूरी जानकारी ली थी। इसके बाद से आरोपियों की तलाश की जा रही है।