पूर्वी सिंहभूम।सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के निर्मल नगर बस्ती में शनिवार की सुबह हुए हादसे के पीड़ित परिवार का हाल जानने के लिए जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास एमजीएम अस्पताल पहुंचीं।
हादसे में रेणुका दास के मिट्टी और खपरैल के मकान के धंसने से परिवार के तीन लोग घायल हो गए थे। घायलों में रेणुका दास और उनके दो बेटे शामिल हैं। अस्पताल में उन्होंने घायलों का हाल जाना और इलाज में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
इसके बाद विधायक पूर्णिमा दास निर्मल नगर स्थित उनके घर भी पहुंचीं। उन्होंने कहा कि तत्काल तिरपाल की व्यवस्था की जाएगी ताकि परिवार अस्थायी रूप से रह सके और जल्द ही टाटा स्टील फाउंडेशन से बात कर टीन शेड लगवाया जाएगा। विधायक ने कहा कि सरकार की ओर से भी हर संभव सहायता दिलाई जाएगी ताकि परिवार सुरक्षित जीवन यापन कर सके।
विधायक ने निर्मल नगर हादसे के पीड़ित परिवार को सहयोग का दिया आश्वासन
