BREAKING NEWS

logo

उत्तरकाशी के जवान श्रवण चौहान का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार



उत्तरकाशी,। उत्तरकाशी जिले के सरनौल निवासी बलिदानी सैनिक श्रवण चौहान का पार्थिव शरीर शुक्रवार शाम को घर पहुंचा। गंगनानी यमुना नदी के तट पर शनिवार को सैन्य सम्मान के साथ सैनिक का अंतिम संस्कार किया गया।

लेह-लद्दाख बॉर्डर पर तैनात सरनौल निवासी सैनिक श्रवण चौहान की बीते गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें सैनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उपचार के दाैरान श्रवण चौहान का देहांत हाे गया।

तिरंगे से लिपटा श्रवण चौहान का पार्थिव शरीर शुक्रवार शाम करीब 6:45 बजे उनके गांव सरनौल पहुंचा, जहां परिजन सैनिक श्रवण चौहान के शव से लिपट गए। पूरा गांव शोक की लहर में डूब गया। श्रवण चौहान का अंतिम संस्कार शनिवार को क्षेत्र के गंगनानी यमुना घाट पर किया गया, जहां उत्तरकाशी से आई 14वीं राजपुताना राइफल सेना की टुकड़ी ने सिपाही श्रवण चौहान को अंतिम सलामी दी।

Subscribe Now