logo

सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के खिलाफ दर्ज हुआ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा


कानपुर। फजलगंज थाने में आर्य नगर के सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का मुकदमा दर्ज किया गया। इस संबंध में गुरुवार को अपर पुलिस उपायुक्त महेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि 8 नवम्बर को समाजवादी पार्टी के आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई फजलगंज थाने अपने एक समर्थक को छुड़ाने के लिए पहुंचे थे। वह अपने समर्थक को जबरन दबाव लगाकर छुड़ाना चाह रहे थे। जब पुलिस ने मना किया तो वह अपने समर्थकों के साथ थाने पर धरने पर बैठ गए थे। जिसकी वजह से विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने और आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा फजलगंज पुलिस ने दर्ज कर लिया है। इस संबंध में आगे की पुलिस विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Subscribe Now