चैनपुर के कटूवल में बाइक के घक्के से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।
हुसैनाबाद में स्कूल बस–बाइक टक्कर, युवक की मौत पर सड़क जाम
जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत जपला–छतरपुर मुख्य सड़क पर गम्हरिया गांव के पास सोमवार सुबह स्कूल बस और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक धर्मेन्द्र यादव (निवासी छपरदाग सिकनी हुसैनाबाद) की मौत हो गई। हालांकि दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।
मौके पर हुसैनाबाद थाना सोनू चौधरी, अंचल अधिकारी पंकज कुमार और बीडीओ सुनील वर्मा पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया। प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े नजर आए। मुआवजा और बस चालक की गिरफ्तारी की मांग गई।
उधर स्कूल बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं। बस भी घटनास्थल पर लगी हुई थी। उसके टायर से हवा निकाल दी गई थी। प्रदर्शनकारी टायर जलाकर प्रदर्शन कर रहे थे। सड़क के दोनों छोर पर जाम लगने से दर्जनों वाहन फंसे नजर आए।
काफी समझाने के बाद प्रशासन के प्रयास से जाम हटाया गया। हिट एंड रन के तहत मुआवजा और सरकारी लाभ के आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सड़क हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत, बाइक चालक हिरासत में
जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के कटुवल गांव निवासी स्वर्गीय सूरज भुइयां की 72 वर्षीय पत्नी शांति कुंवर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, वह टेंपो से उतरकर घर जा रही थीं, तभी तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें धक्का मार दिया। गंभीर रूप से घायल शांति कुंवर को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सोमवार सुबह अस्पताल पुलिस चौकी ने शव का जरूरी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम कराया।
वहीं, बाइक चालक अख्तर अंसारी को अस्पताल से पकड़कर चैनपुर थाना को सौंप दिया गया है।
पलामू। पलामू जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान दो सड़क हादसे हुए, जिससे महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। जिले के चैनपुर और हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना हुई। हुसैनाबाद में स्कूल बस और बाइक में टक्कर होने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। इस घटना के विरोध में जपला-छतरपुर मुख्य मार्ग को सोमवार सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे जाम रखा गया।













