टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्विफ्ट डिजायर कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार एक अन्य व्यक्ति ने सदर अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल सदर अस्पताल चाईबासा पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ समय के लिए सरायकेला–चाईबासा मुख्य मार्ग पर यातायात भी बाधित रहा। सूचना मिलते ही पांड्राशाली ओपी पुलिस मौके पर पहुंची, दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त किया और शव को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की। ओपी प्रभारी ने बताया कि फिलहाल मृतक और घायल की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है ।
पश्चिमी सिंहभूम। सरायकेला जिले के पांड्राशाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत सरायकेला–चाईबासा मुख्य मार्ग पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा बड़ा थलको (थोलको) गांव के समीप उस समय हुआ, जब पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की सरायकेला की ओर जा रही स्विफ्ट डिजायर कार से आमने-सामने टक्कर हो गई।













