BREAKING NEWS

logo

आग लगने से आरओ प्लांट जलकर खाक


पूर्वी सिंहभूम। शहर में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जब एनएच-33 पर डिमना रेजीडेंसी के पास स्थित एक आरओ प्लांट में अचानक भीषण आग लग गई। रात करीब ग्यारह बजे लगी इस आग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और दूर तक लपटेंऔर धुएं का गुबार दिखाई देने लगा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरओ प्लांट में उस समय कुछ कर्मचारी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि कर्मचारी गैस चूल्हे पर खाना बना रहे थे, इसी दौरान अचानक चिंगारी भड़क उठी और आग ने प्लांट के एक हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आरओ प्लांट में रखे मशीन, पाइप, मोटर, फिल्टर सहित दुकान का लगभग सारा सामान जलकर राख हो गया। तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक प्लांट को भारी नुकसान हो चुका था। प्रारंभिक आकलन के अनुसार, इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। गनीमत यह रही कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Subscribe Now