BREAKING NEWS

logo

पुलिस ने चलाया अफीम की अवैध खेती के विरुद्ध जागरूकता अभियान


खूंटी। मारंगहादा थाना अंतर्गत मारंगहादा बाजार में पुलिस ने शनिवार काे अफीम (पोस्ता) की अवैध खेती और नशाखोरी के विरुद्ध व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया। यह अभियान बाजार समिति के सदस्यों के सहयोग से बैनर, पोस्टर और ढोल-नगाड़ों के माध्यम से संचालित किया गया।

अभियान के दौरान बाजार में आए आमजनों को अफीम पोस्ता की खेती से भूमि की उर्वरा शक्ति पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव, मानव स्वास्थ्य पर इसके गंभीर नुकसान और समाज में फैलने वाली नशे की प्रवृत्ति के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

मौके पर मारंगहादा थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल ने कहा कि अफीम की खेती न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि इससे आने वाली पीढ़ियों का भविष्य भी खतरे में पड़ता है। साथ ही, अफीम पोस्ता की खेती करने या इसमें संलिप्त पाए जाने पर होने वाली कड़ी कानूनी कार्रवाई की भी जानकारी दी गई, ताकि लोग इससे दूर रहें और दूसरों को भी जागरूक करें।

अभियान के दौरान बाजार क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से निगरानी भी की गई। ड्रोन से बाजार में मौजूद लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी गई, जिससे असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके। प्रशासन ने आमजनों से अपील किया कि वे नशा मुक्त समाज के निर्माण में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Subscribe Now