अररिया ।बिहार सरकार के उद्योग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा ने सोमवार को जिले के परवाहा हाट स्थित माही बेकरी का निरीक्षण किया
।ग्रामीण इलाके में अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित एवं बड़े ही हाइजिन तरीके से तैयार हो रहे बेकरी के उत्पादों का जायजा लिया।उन्होंने बेकरी संचालक आशीष कश्यप से बातचीत की और उत्पादन,वितरण,बैंकिंग सहायता,सुरक्षा और विपणन के साथ मजदूरों की संख्या और संचालन में होने वाली परेशानियों को जानकर समझने की कोशिश की।उन्होंने जिला उद्योग विभाग से मिली सहायता को लेकर भी कई जानकारियां प्राप्त की और बेकरी संचालक को साफ सफाई और गुणवत्ता को सदा बरकरार रखने की सलाह दी।
मौके पर उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार न केवल बड़े बड़े उद्योग लगाने की दिशा में ही काम करती है।बल्कि लघु और कुटीर उद्योगों के माध्यम से ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम करती है।उन्होंने कहा कि सरकार और उद्योग विभाग अपनी माटी अपना रोजगार के सिद्धांत काम करते हुए छोटे से छोटे और बड़े से बड़े उद्यमियों को प्रोत्साहित करने का काम करती है।
उद्योग मंत्री ने परवाहा जाते अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित माही बेकरी का किया निरीक्षण
