BREAKING NEWS

logo

बीबीडी ग्रुप की सौ करोड़ की सम्पत्तियों को किया जब्त


लखनऊ। आयकर विभाग (आईटी) की बेनामी सम्पत्ति निषेध इकाई ने बीबीडी ग्रुप की सौ करोड़ की 20 सम्पत्तियों को जब्त किया है। इन 20 सम्पत्तियों में कई भूखण्डों पर निर्माण कार्य भी चल रहे हैं। इसमें ज्यादातर सम्पत्तियों को बीबीडी ग्रुप ने अपने कर्मचारियों के नाम से खरीदा है।
आयकर विभाग के लखनऊ स्थित कार्यालय से शनिवार काे मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ में चिनहट क्षेत्र में उत्तरधौना, जुग्गौर, तेरहखास, सरायशेख और सेमरा ग्राम में वर्ष 2005 से 2015 के बीच एक के बाद एक भूखंड खरीदे गये। बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी के आसपास इन भूखंडों में से कुछ पर बड़े प्रोजेक्ट कार्य चल रहे हैं। जिसकी कीमत सौ करोड़ के आसपास आंकी जा रही है।
आयकर विभाग की बेनामी सम्पत्ति निषेध इकाई ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय अखिलेश दास की पत्नी अलका दास, उनके बेटे विराज सागर दास की कम्पनियों विराज इंफ्राटाउन प्राइवेट लिमिटेड और हाईटेक प्रोटेक्शन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से खरीदे गये उक्त भूखण्डों पर प्रोजक्ट पाए हैं। आयकर विभाग ने उप निबंधक कार्यालय से इन सभी भूखण्डों की खरीद फरोख्त पर रोक लगाने के लिए कहा है।

Subscribe Now