logo

फतेहाबाद पुलिस का ऑपरेशन सफाया : 14 तस्करों की अवैध संपत्ति जब्त


फतेहाबाद। फतेहाबाद पुलिस ने नशा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन सफाया के अंतर्गत अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अब केवल गिरफ्तारियां नहीं होंगी, जो नशे का धंधा करेगा, उसकी संपत्ति भी जब्त की जा रही है। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के नेतृत्व में एनडीपीएस एक्ट की धारा 68(एफ) के अंतर्गत 14 कुख्यात नशा तस्करों की लगभग 4.07 करोड़ की अवैध संपत्ति कुर्क की प्रक्रिया की जा रही है। इस प्रक्रिया से संपत्तियों पर शीघ्र ही बुलडोजर चलाने की कार्यवाही आरंभ की जाएगी। मंगलवार को एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि सभी मामलों में संपत्तियों की फोरेंसिक जांच, दस्तावेजीय साक्ष्य संकलन तथा सक्षम प्राधिकरण से विधिवत स्वीकृति के उपरांत कुर्की की प्रक्रिया के बाद बुलडोजर की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि विनोद कुमार पुत्र मन्दरुप निवासी खाबड़ा कलां का ट्रैक्टर, कार, मोटर साइकिल, स्कूटी, बोलेरो पिकअप, आभूषण व नगदी सहित 41 लाख 32 हजार 157 रुपये की सम्पति जब्त की जा रही है। इसके अलावा महंगा सिंह पुत्र राज सिंह निवासी बदलपुर, पटियाला का 16 लाख कीमत का रिहायशी मकान, महेन्द्र उर्फ मिन्टू पुत्र प्रीतम सिंह निवासी लोहाखेडा) का 30 लाख कीमत का मकान, बब्लू पुत्र गुरमुख निवासी गुरुनानकपुरा फतेहाबाद की दो स्कारपियो, मारुति विटारा, ट्रैक्टर सहित 28 लाख की सम्पति, नछतरो पत्नी रोशन लाल निवासी नन्हेड़ी का रिहायशी मकान व कार सहित 25 लाख की सम्पति, हरपाल कौर पत्नी जोगिन्द्र सिंह निवासी बाबा बुटा बस्ती, टोहाना की दो स्कूटी व चार मरले जमीन सहित 15 लाख की सम्पति, देवेन्द्र उर्फ काला पुत्र मिलखराज निवासी मुसाअहली की कार, रिहायशी मकान व जमीन सहित 45 लाख की सम्पति जब्त की जा रही है। इसके अलावा रिसाला पुत्र बसन्त सिंह निवासी कोलगढ़ का रिहायशी मकान व आई 20 गाड़ी सहित 34 लाख की सम्पति, जनक सिंह उर्फ जनकी पुत्र मटकन सिंह निवासी नूरपूर दिवाना की स्कारपियो, आल्टो, एक्टिवा सहित 12 लाख की सम्पति, काला सिंह पुत्र दारा सिंह रत्तनगढ़ के बैंक बैलेंस, कार, ट्रैक्टर सहित 8 लाख की सम्पति, जगसीर सिंह उर्फ जग्गु पुत्र जारा सिंह निवासी मोहम्मदपुर सौत्र का मकान, वाहन, ट्रैक्टर सहित 37 लाख 15 हजार की सम्पति, संदीप पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी काजलहेड़ी की 7 कनाल 19 मरले जमीन व 4 मोटरसाइकिल कुल 51 लाख 35 हजार की सम्पति, मनजीत उर्फ मीता पुत्र करतार सिंह निवासी महमड़ा का मकान व महिन्द्रा गाड़ी सहित कुल 35 लाख की सम्पति तथा सुखप्रीत सिंह उर्फ सुखा पुत्र गुरदेव लाल निवासी फतेहजलाल, थाना सदर मकशुदा, जिला जालंधर की 30 लाख की सम्पति जब्त की जा रही है। एसपी ने कहा कि एनडीपीएस अधिनियम की धारा 68(एफ) के अंतर्गत यदि यह सिद्ध हो जाता है कि कोई संपत्ति नशीले पदार्थों की तस्करी से अर्जित की गई है, तो उसे ‘अवैध संपत्ति’ घोषित कर राज्य सरकार द्वारा जब्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों की अब केवल गिरफ्तार ही नहीं, उनकी पूरी अवैध कमाई पर बुलडोजर चलेगा। ‘ऑपरेशन सफाया’ तस्करों की आर्थिक कमर तोडऩे का अभियान है और यह तो अभी शुरुआत भर है।

Subscribe Now