नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को तालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली गेम्स का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।
खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने और उन्हें प्रतिस्पर्धी माहौल देने के लिए दिल्ली ओलंपिक गेम्स समिति की ओर से दिल्ली गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन 20 से 27 मई तक चलेगा। इसमें देशभर से करीब 12 हजार खिलाड़ी 40 खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेंगे। दिल्ली के 30 प्रमुख खेल स्थलों में यह आयोजन चलेगा।
उदघाटन अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली स्पोर्ट्स काउंसिल के माध्यम से दिल्ली सरकार सभी खिलाड़ियों को सुविधाएं मुहैया कराएगी। इससे दिल्ली की प्रतिभायें दिल्ली में रहकर राष्ट्रीय राजधानी का नाम रोशन करेंगी।
रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार खेलों से जुड़े बजट को बढ़ाने जा रही है। खिलाड़ियो की पुरस्कार राशि को भी दोगुना किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मानना है कि खेल के माध्यम से हर किसी को फिट रहना चाहिए। प्रधानमंत्री खेल को आगे बढ़ाने के लिए काम करते है। दिल्ली सरकार का उद्देश्य गेम्स के माध्मय से दिल्ली का फेम बढ़ाना है।
पिछली सरकारों पर खेलों और खिलाड़ियों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए गुप्ता ने कहा कि खिलाड़ियों को सभी आवश्यक सुविधाएं मिलनी चाहिए। पिछली सरकारों के दौरान दिल्ली के खिलाड़ियों को आवश्यक सुविधाएं नहीं मिली। इसके कारण उन्हें अन्य राज्यों से खेलना पड़ा।
उ्न्होंने आगे कहा कि पिछली सरकारों के कारण कई सालो तक दिल्ली स्पोर्ट्स काउंसिल का गठन भी नही किया गया। लेकिन खेलों के प्रोत्साहन के लिए दिल्ली सरकार स्पोर्ट्स काउंसिल का गठन करने जा रही है। दिल्ली सरकार ने स्पोर्ट्स काउंसिल के बजट का प्रावधान भी किया है। दिल्ली में नए स्टेडियम, नए ऑडिटोरियम बनाने की तैयारियां भी चल रही है।
उन्होंने कहा कि उन्हें देशभर से आए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में भारत का उज्ज्वल भविष्य दिखाई देता है। इस मंच से न केवल खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। बल्कि देश को गौरवान्वित करने वाले नए सितारे भी उभरेंगे।
मुख्यमंत्री ने किया तालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली गेम्स का उद्घाटन
