BREAKING NEWS

logo

भेल क्षेत्र में दिखा गुलदार, लोगों में दहशत


हरिद्वार। बीएचईएल क्षेत्र में गुलदार के दिखायी देने से लोगों में दहशत का माहौल है। आलम यह है कि लोग अब रात के समय घरों से बाहर निकलने में भी संकोच कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक भेल सेक्टर एक इलाके के मैन रोड में गुलदार सड़क किनारे एक नाले में बैठा हुआ नजर आ आया। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में गुलदार काफी देर तक नाले के पास बैठा रहा, जिसे देखकर वहां कार सवार रूक गए। हालांकि कार की रोशनी पड़ने से थोड़ी देर बाद गुलदार वहां से निकलकर जंगल की ओर चला गया। इस इलाके से गुजरने वाले लोगों में दहशत बनी हुई है। लोग वन विभाग से गुलदार की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि बीती रात में कार सवार वहां से गुजर रहे थे। अचानक उनकी नजर रात के अंधेरे में गुलदार पर पड़ी। इसके बाद उन्होंने गुलदार का वीडियो बना लिया। कार की हैडलाइट देखकर गुलदार नाले से बाहर निकला और फिर जंगल में चला गया।

हरिद्वार वन विभाग के रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि जिस स्थान पर गुलदार दिखाई दे रहे है, वो राजाजी टाइगर रिजर्व की सीमा में आता है। फिर भी वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है और वनकर्मियों को भी अलर्ट किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि वन्यजीव दिखाई देने पर उनकी वीडियो फोटो न बनाएं, ये खतरनाक साबित हो सकता है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि लोग रात में जंगल की सीमाओं के पास जाने से बचें।

Subscribe Now