पुलिस के अनुसार 20 नवंबर को गौरव ने घर के पास खाली प्लॉट में कचरा फेंक दिया था। इससे पड़ोसी दीपक यादव नाराज हो गया और उसके साथ झगड़ा शुरू कर दिया। झगड़े के दौरान दीपक ने गौरव के सिर पर जोरदार डंडा मारा। इससे गौरव लहूलुहान हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में सात दिन इलाज चलने के बाद बुधवार की देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पड़ोसी दीपक यादव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गुरुग्राम में खाली प्लॉट में कूड़ा फेंकने के विवाद पर इंजीनियर की हत्या
गुरुग्राम। जिले के भांगरोला गांव में खाली प्लॉट में कूड़ा फेकना पड़ोसी को इतना नागवार हुआ कि उसने कूड़ा फेंकने वाले की हत्या ही कर दी। वह पेशे से इंजीनियर था। उसकी पहचान गौरव निवासी बिजनौर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। फिलहाल वह भांगरोला में किराए के मकान में रहता था। गुरुवार को जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।












