BREAKING NEWS

logo

गुरुग्राम: अवैध खनन के मामले में आरोपी पर एसीबी ने रखा 50 हजार इनाम


-आरोपी शौकत नूंह जिला के बसई मेव गांव का रहने वाला

गुरुग्राम। अवैध खनन के मामले में गिरफ्त से बाहर आरोपी पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (गुरुग्राम) ने 50 हजार रुपये का इनाम रखा है। उसके बारे में जानकारी देने वाले को इनाम की यह राशि दी जाएगी। एसीबी की ओर से मंगलवार को जानकारी दी गई है कि आरोपी शौकत नूंह जिला के बसई मेव गांव का रहने वाला है।थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो गुरुग्राम में आरोपी के विरुद्ध जांच के दौरान इस बात के पर्याप्त सुबूत पाए गए कि उसकी अवैध रूप से खनन में संलिप्तता है। इसी के आधार पर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए गए, लेकिन आरोपी फरार हो गया। एसीबी के अनुसार आरोपी शौकत पुत्र रहमान आरोपी शाबिर का सगा भाई है। शौकत के नाम पर शाबिर द्वारा खनन के पट्टे राजस्थान के छापरा व नागंल में लिए गए हैं। इनके द्वारा मिलकर बनाये गये अवैध रास्तों का इस्तेमाल अवैध खनन सामग्री को लाने व ले जाने में करके अनुचित आर्थिक लाभ कमाया गया। इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है। एसीबी की ओर से आम जनता से अपील की गई है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरुग्राम में दर्ज किये गये केस में फरार आरोपी शौकत पुत्र रहमान निवासी गांव बसई मेव जिला नूंह को पकडवाने में सहयोग करें। यदि कोई व्यक्ति फरार आरोपियों को पकड़वाने बारे सूचना एसीबी को देता है तो उस व्यक्ति को 50,000 रुपये का नकद ईनाम दिया जाएगा। उस व्यक्ति का नाम व पता भी गुप्त रखा जाएगा।

Subscribe Now