logo

फतेहाबाद : दुकान में लगी आग से लाखों का सामान जला


फतेहाबाद। जिले के शहर टोहाना के वार्ड नंबर 23 स्थित इंदिरा कॉलोनी में सोमवार देर रात छिन्दा थिंद दूध डेयरी की दुकान में आग लग गई। इस घटना में दुकान का लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। दुकान के पास पेट्रोल की खाली बोतलें मिलने से स्थानीय लोगों ने आगजनी की आशंका जताई है। मंगलवार को दुकानदार ने बताया कि वह रोजाना की तरह दुकान बंद करके गया था।

 देर रात उसे दुकान में आग लगने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर उसने देखा कि दुकान से आग की लपटें उठ रही थीं। आग से दुकान में रखे दो बड़े फ्रिज, किराने का सामान, मेज और अन्य फिटिंग सहित लाखों रुपये का सामान नष्ट हो गया। निर्मल सिंह ने बताया कि उनका भाई दूध की दुकान चलाता है, जिसमें किराने का सामान भी रखा हुआ था। स्थानीय लोगों और दुकानदार ने बताया कि दुकान के पास पेट्रोल की खाली बोतलें मिली हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि आग जानबूझकर लगाई गई है। घटना की सूचना चंडीगढ़ रोड़ चौकी पुलिस को दे दी गई है, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Subscribe Now