सोनीपत: इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी से चार लाख का माल चोरी, दो संदिग्ध नामजद
सोनीपत। सोनीपत के कुंडली स्थित एचएसआईआईडीसी सेक्टर-53 में ट्रॉन टेक इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड से लगभग चार लाख मूल्य का सामान चोरी हो गई है। घटना सोमवार की देर रात हुई। इस संबंध में कंपनी के वरिष्ठ मानव संसाधन प्रबंधक नितिन ने कुंडली थाना पुलिस को शिकायत दी, जिसके आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
शिकायत के अनुसार कंपनी से बैटरी सेल, बाक्स, तांबे की तारें और बैटरी एल्युमीनियम प्लेटों सहित भारी मात्रा में सामान गायब मिला। नितिन ने बताया कि चोरी का पता चलने पर कंपनी परिसर की जांच की गई, जिसके बाद साफ हुआ कि माल व्यवस्थित रूप से उठाया गया है, जिससे अंदरूनी जानकारी रखने वाले लोगों पर शक गहरा गया। नितिन ने अपनी शिकायत में सुरजीत, निवासी बिहार, हाल सिंधु गांव और सागर, निवासी सिंधु, दिल्ली पर अपने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर चोरी करने का संदेह जताया है तथा इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत मिलते ही कुंडली थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है। सहायक उप निरीक्षक कृष्ण ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा आसपास के क्षेत्र में तथ्य जुटाए। पुलिस अब नामजद संदिग्धों की तलाश में जुटी है और चोरी हुए सामान की बरामदगी को प्राथमिकता दे रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।












