रुड़की।थाना श्यामपुर क्षेत्र अंतर्गत सोपरी गंगा घाट के पास सोमवार को एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना 112 आपात सेवा के माध्यम से पुलिस को प्राप्त हुई, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गंगा की मुख्य धारा से एक युवक का शव बाहर निकाला।
शव की पहचान अबूजर (21 वर्ष) पुत्र मुस्तफा निवासी टाटवाला, थाना श्यामपुर, जिला हरिद्वार के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। इसके बाद परिजनों को मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने शव की पहचान की और घटना की जानकारी दी। परिजनों ने बताया कि 20 जून दोपहर के समय अबूजर अपने छोटे भाई सारूफ़ के साथ सोपरी गंगा घाट पर स्नान के लिए गया था। नहाने के दौरान अचानक वह गहरे पानी में चला गया और तेज बहाव में बह गया।
परिवार व स्थानीय लोगों ने काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। घटना के बाद से ही परिजन लगातार परेशान थे और हर जगह उसकी खोजबीन कर रहे थे। तीन दिन बाद सोमवार को जब शव पानी में उतरता हुआ दिखाई दिया, तो स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव गंगा से बाहर निकालकर राजकीय चिकित्सालय रुड़की की मोर्चरी में भेजा है।
थाना पुलिस के अनुसार मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।