जयपुर। बूंदी जिले के डाबी थाना इलाके में बुधवार अलसुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में चार जने गंभीर रूप से घायल हो गए।
डाबी थाना अधिकारी हेमराज शर्मा ने बताया कि दुर्घटना बुधवार सुबह करीब साढे चार बजे नेशनल हाईवे नंबर 27 पर हुई। उन्होंने बताया कि ट्रक और कार की टक्कर में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस से डाबी अस्पताल पहुंचाया, जहां से कोटा के मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल रैफर कर दिया।
उन्होंने बताया कि ब्यावरा मध्य प्रदेश से एक ठेकेदार सभी लोगों को राजसमंद नाथद्वारा फैक्ट्री और मंदिर में काम करवाने के लिए कार से लेकर जा रहा था। कोटा-उदयपुर हाईवे पर डाबी थाना क्षेत्र में कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। कार में कुल आठ लोग सवार थे। जिनमें से चार लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सभी लोगों को कोटा के मेडिकल कॉलेज लेकर आए। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में संतोष वर्मा (27) और संगीता (26) पति-पत्नी हैं। एक मृतक अनिल सहरिया (34) गोवर्धनपुरा नारगढ़ जिला बारां का रहने वाला है। मृतक देवराज (36) सिंगापुरा राजगढ़ मध्य प्रदेश का रहने वाला है। घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद मृतकों का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।