बलरामपुर : आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती मामले में अजीजी स्कूल के संचालक और प्रिंसिपल सहित चार गिरफ्तार

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में फर्जी अंकसूची बनवाकर आंगनबाड़ी सहायिका की नौकरी हासिल करने के मामले में जिले के शंकरगढ़ पुलिस ने अजीजी पब्लिक स्कूल के संचालक और प्रिंसिपल सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
बलरामपुर पुलिस से आज मंगलवार काे मिली जानकारी अनुसार, फर्जी अंकसूची तैयार कर नौकरी हासिल करने के मामले में कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने संज्ञान लिया था और जांच टीम गठित कर जांच के आदेश दिए थे। जांच में पाया गया कि, सभी चारों आरोपितों ने अजीजी स्कूल से फर्जी कक्षा आठवीं की अंकसूची तैयार कर आंगनबाड़ी सहायिका की नौकरी हासिल की थी। जांच टीम ने शंकरगढ़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीते सोमवार को सभी चार आंगनबाड़ी सहायिकाओ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस की जांच में समसुद्दीन अंसारी (उम्र 50 वर्ष) अजीजी स्कूल का संचालक, आबिद अंसारी (उम्र 22 वर्ष) अजीजी स्कूल का प्रिंसिपल, उमाशंकर पैकरा (उम्र 30 वर्ष) पूर्व में गिरफ्तार आंगनबाड़ी सहायिका सुशीला पैकरा का पति, शिवनारायण रवि (उम्र 30 वर्ष) सभी शंकरगढ़ निवासी प्रकरण में संलिप्त पाए गए। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अब तक इस मामले में पुलिस ने आठ आरोपितों को जेल दाखिल कर दिया है।