अररिया । फारबिसगंज थाना क्षेत्र के भागकोहलिया पंचायत के नया टोला वार्ड संख्या 11 में मंगलवार की सुबह वज्रपात की चपेट में आने से 12 साल की स्कूली छात्रा की मौत हो गई।मृत छात्रा साक्षी कुमारी पिता अरुण मंडल पोटरी नया टोला मध्य विद्यालय की छात्रा थी और मंगलवार की सुबह आठ बजे बकरी को घर में बांधने के लिए निकली।इसी दौरान टीन वाले घर में वज्रपात के चपेट में आ गई।
छात्रा साक्षी कुमारी के साथ बकरी के भी वज्रपात के चपेट में आने से मौत हो गई।हादसे के बाद परिजन ने आनन फानन में वज्रपात से झुलसी छात्रा को फारबिसगंज अनुमंडलीय अपस्ताल लाया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।चिकित्सकों के मृत घोषित करने के बाद पूरा अस्पताल परिसर रुदन क्रंदन से भर गया।अस्पताल में बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण जमा हो गए।सूचना के बाद फारबिसगंज थाना से एसआई आकाश कुमार अस्पताल पहुंचे और मामले की तफ्तीश में जुट गए।कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण को लेकर अररिया सदर अस्पताल भेज दिया।
अस्पताल में मौजूद मृतका की मां निर्मला देवी ने बताया कि सुबह में चाय बिस्किट खाने के बाद हो रहे बारिश के बीच साक्षी बकरी को घर में बांधने के लिए निकली।इसी क्रम में बकरी के साथ वह भी वज्रपात के चपेट में आ गई।जिनसे दोनों की मौत हो गई।
अस्पताल में मृतका के दादा तारानंद मंडल, मानस मंडल,चाचा रंजीत विश्वास,अमित कुमार,सरपंच प्रतिनिधि गिरानंद भगत,मुखिया प्रतिनिधि रियाज अनवर,उपेंद्र मंडल,जयप्रकाश विश्वास,मनोज विश्वास,भूपेश कुमार,सागर कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।जो पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधा रहे थे।ग्रामीण जनप्रतिधियों के द्वारा हादसे की जानकारी अधिकारियों को भी दी गई।