अररिया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के दौरान बुधवार को फारबिसगंज के कटहरा प्राथमिक विद्यालय परीक्षा केन्द्र पर एक होमगार्ड जवान शराब के नशे में धुत्त मिला।द्वितीय पाली की परीक्षा में शराब के नशे में धुत्त होमगार्ड जवान हंगामा कर रहा था और अपने शरीर पर ही बार बार उल्टी कर दे रहा था,जिसे देख ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी ने फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह को इसकी सूचना दी।जिसके बाद केन्द्र पर एम्बुलेंस भेजकर उन्हें हिरासत में लेते हुए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां उनका मेडिकल जांच किया जा रहा है।
होमगार्ड का जवान 2009 बैच का है और परवाहा के घीबहा का रहने वाला है।उनकी ड्यूटी प्राथमिक विद्यालय कटहरा में लगाई गई थी। द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान पेट दर्द की शिकायत पर केंद्र पर तैनात पुलिस अधिकारी से दवा लेने के नाम पर वह केंद्र से बाहर निकला था। काफी देर तक वापस नहीं आने पर पुलिस अधिकारी द्वारा बार-बार फोन करने के बाद जब वह केंद्र पर पहुंचा तो वह नशे की हालत में था। केंद्र पर पहुंचने के बाद वह हंगामा करने लगा। साथ ही बार बार उल्टी कर रहा था,जिसके बाद फारबिसगंज थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दी गई।
आरोपित होमगार्ड का जवान चार साल पहले अररिया टाउन थाना में पदस्थापित था और वहां से कोर्ट में कैदी को पेशगी के लिए लेकर जा रहा था। जिस दौरान कैदी वहां से फरार हो गया था और उस मामले में वह पांच महीने तक सस्पेंड रहा था।
परीक्षा केन्द्र पर नशा के हालत में होमगार्ड का जवान पकड़ाया,अस्पताल में कराया गया भर्ती
