कोडरमा। रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से शुक्रवार काे कोडरमा के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया।
अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में डोमचांच बाजार, बगडो, मसमोहना, कोडरमा बाजार से जलवाबाद, शिवसागर सहित अन्य स्थानों में फ्लैग मार्च निकाला गया।
अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी से शांतिपूर्ण और सौहार्द्र तरीके से रामनवमी मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन नागरिक सुविधाओं की बेहतरी का ध्यान रखेगी, लोग संयमित एवं अनुशासित तरीके से पर्व-त्योहार मनायें। जुलूस में चलते समय शराब या किसी अन्य मादक पदार्थ का सेवन कर के कोई व्यक्ति शामिल नहीं हो इसका ध्यान रखेंगे।
डीजे पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी। जिला प्रशासन सोशल मीडिया पर सख्त निगरानी रखेगी, सावधानी से सोशल मीडिया का उपयोग करें, किसी तरह के अफवाहों पर ध्यान नहीं दें, भ्रामक एवं अपुष्ट खबरों का सत्यापन प्रशासन से जरूर करा लें। तय रूट पर ही जुलूस निकालेंगे। ड्रोन और विडियोग्राफी के माध्यम से असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जायेगी। आपसी सौहार्द्र और त्योहार के शांति व्यवस्था को बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।