BREAKING NEWS

logo

वी3एस मॉल की तीसरी मंजिल पर लगी आग, कोई हताहत नहीं


नई दिल्ली,। लक्ष्मी नगर स्थित वी3एस मॉल की तीसरी मंजिल पर बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। मामले की सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और कुछ ही देरी में आग पर काबू पाया। आग मॉल में बने फूड कॉर्नर में लगी थी। दमकल विभाग ने पांच मिनट के भीतर आग पर काबू पाया। वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही मॉल में अफरा तफरी मच गई। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।दमकल विभाग के अनुसार बुधवार सुबह 11.35 बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि लक्ष्मी नगर स्थित वी3एस मॉल की तीसरी मंजिल में आग लगगई है। सूचना मिलते ही एक-एक कर दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। घटनास्थल पर पहुंचे दमकल अधिकारी यशवंत मीणा ने बताया कि आग फूड कॉर्नर में रखे ओवन में लगी थी। दमकलकर्मियों ने पांच मिनट के भीतर आग पर काबू पाया।

Subscribe Now