BREAKING NEWS

logo

पेंट की दुकान में आग: सुबह साढ़े पांच बजे पाया काबू


जोधपुर। शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड प्रथम पुलिया के पास में गुरूवार रात को कलर पेंट दुकान- गोदाम में लगी भीषण आग को शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे तक पूर्ण रूप से काबू पाया जा सका। आग को काबू करने में तकरीबन नौ-दस घंटे का समय लगा। देर रात तक भी दुकान में केमिकल और कलर जरिकेन और डिब्बों में धमाके गूंजते रहे। दमकलों को आग पर काबू पाने में 40-50 फेरे करने पड़ गए।

जानकारी के मुताबिक चौपासनी हाउसिंग प्रथम पुलिया के पास में गुरूवार की रात को नौ बजे रंग सागर कलर पेंट दुकान- गोदाम में भीषण आग लगी थी। दुकान का मालिक सुनील रात आठ बजे दुकान बंद कर चला गया था। इसके घंटे भर बाद ही दुकान में आग की सूचना आ गई। तीन मंजिला इस दुकान- गोदाम में करोड़ों का कलर- केमिकल भरा हुआ था।

नगर निगम के चीफ फायर ऑफिसर जयसिंह चौहान ने बताया कि अत्यंत ज्वलनशील पदार्थ भरे इस गोदाम में लगी आग को बुझाने के लिए पानी के साथ भारी मात्रा में फोम का इस्तेमाल किया। तब जाकर इस पर काबू पाया जा सका। आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि रह रह कर कलर और केमिकल के ड्रम, जरिकेन फटते रहे और धमाकों की आवाजें सुनाई देती रही। आस पास एरिया मेें रहने वाले लोगों में दहशत बनी रही। हालांकि इस भीषण आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई है। डीसीपी वेस्ट विनीत कुमार बंसल, एसीपी प्रतापनगर रविंद्र बोथरा, प्रतापनगर थानाधिकारी भवानीसिंह, देवनगर थानाधिकारी सोमकरण आदि वहां देर रात तक डटे रहे।

Subscribe Now