BREAKING NEWS

logo

वेडिंग पाॅइंट में लगी आग, टेंट का सामान व चार वाहन जल कर राख


देहरादून। ऋषिकेश के गंगानगर क्षेत्र में स्थित शगुन वेडिंग पॉइंट हाल मधुर मिलन टेंट हाउस में आग लग गई । इस घटना मे वेडिंग पॉइंट के टेंट हाउस में रखे टेंट व अन्य सामान जल गया। साथ ही वेडिंग पॉइंट के अन्दर खडे चार चौपहिया वाहन व एक मोटर साइकिल भी आग की चपेट में आने से जल गई।

सूचना पर तत्काल कोतवाली ऋषिकेश से पुलिस बल मौके पर पहुंचा, साथ ही ऋषिकेश, लालतप्पड़ व आस पास के अन्य फायर स्टेशनों से दमकल के वाहन मौके पर पहुंचे। मौके पर 05 फायर टेण्डरों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान पुलिस टीम ने दुघर्टना स्थल पर रखे गैस के सिलेण्डरों को सबसे पहले मौके से हटाते हुए बड़ी दुर्घटना की संभावना को टाल दिया। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट के कारण आग का लगना प्रकाश में आया है। वेडिंग पॉइंट को शहजाद पुत्र निशार अहमद निवासी आरपीएस के पास गंगा नगर ऋषिकेश से लीज पर लिया गया था, जिसमें वह वेडिंग पॉइंट के साथ-साथ टेंट हाउस का कार्य भी करता था। आग से हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है, साथ ही आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Subscribe Now