फतेहाबाद पुलिस ने साइबर अपराध रोकने को बनाई नई तकनीक से लैस रणनीति

फतेहाबाद। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के निर्देशन में पुलिस लाइन के एनजीओ मैस में जिले में बढ़ते साइबर अपराधों को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मंगलवार को हुई इस बैठक में जिले के सभी थाना व यूनिट प्रभारी, साइबर सेल टीम और तकनीकी विशेषज्ञ मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए रणनीति बनाना, आमजन को जागरूक करना और पुलिस की कार्यप्रणाली को और अधिक सशक्त बनाना था। एसपी सिद्धांत जैन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक साइबर अपराध के मामले में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए तथा पीड़ितों को शीघ्र राहत प्रदान की जाए। एसपी ने कहा कि साइबर अपराधी निरंतर नए-नए हथकंडे अपनाकर अपना जाल बिछा रहे हैं। इसलिए पुलिस को भी तकनीकी रूप से हर वक्त अपडेट रहना होगा और अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग कर अपराधियों से हमेशा दो कदम आगे रहना होगा। हमारी रणनीति में नवीनतम साइबर सुरक्षा उपकरण, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा एनालिटिक्स और डिजिटल फॉरेंसिक तकनीक को प्रमुखता दी जाएगी, जिससे अपराधों का पता लगाना और उनका निराकरण तेज और प्रभावी होगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पूरे जिले में व्यापक साइबर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें स्कूल, कॉलेज, गांव और कस्बों में जाकर डिजिटल सुरक्षा, साइबर ठगी और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के उपायों की जानकारी दी जाएगी। विशेष रूप से युवाओं, बुजुर्गों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जागरूक किया जाएगा ताकि वे खुद को साइबर अपराधों से सुरक्षित रख सकें। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए कि थानों में दर्ज प्रत्येक साइबर शिकायत का तत्काल संज्ञान लेकर साइबर सेल के साथ मिलकर उसकी जांच करें। इसके साथ ही बैंक, टेलीकॉम कंपनियों और तकनीकी एजेंसियों के साथ समन्वय बढ़ाकर अपराधों के शीघ्र निपटारे पर जोर दिया जाएगा।बैठक में सहायक पुलिस अधीक्षक दिव्यांशी सिंगला, साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार, प्रवाचक उपनिरीक्षक राहुल कुमार, सेना लिपिक सहायक उपनिरीक्षक संदीप कुमार, साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक नत्थू राम एवं जिलेभर के साइबर हेल्प डेस्क प्रभारी सहित अन्य साइबर पुलिसकर्मी उपस्थित थे।