logo

भाेपाल के बैरसिया में बाइक से गिरा किसान, ट्रक की चपेट में आने से मौत


भोपाल। राजधानी भाेपाल के समीप बैरसिया थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात काे एक किसान बाइक स्लिप हाेने के बाद गिर गया। इस दाैरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने किसान काे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल किसान काे मौके पर मौजूद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान गुरुवार तड़के उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
बैरसिया थाना प्रभारी अरूण मिश्रा के मुताबिक खेती-किसानी करने वाला 40 वर्षीय रामलखन दांगी बरखेड़ा बरामद में रहते थे। बुधवार देर रात वह अपनी बाइक से गांव स्थित घर जा रहे थे। तभी रास्ते में पेट्रोल पंप के पास उनकी बाइक बेकाबू होकर स्लिप हो गई। जिससे वह सड़क पर गिर गए, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। ट्रक का चालक फरार हो गया। अस्पताल की सूचना के बाद पुलिस पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए रवाना किया। गुरुवार की दोपहर को पीएम के बाद बॉडी को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Subscribe Now