logo

अवैध हथियार सहित तीन युवक काबू, तीन देसी कट्टे बरामद


फरीदाबाद। अवैध हथियार रखने वालों पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार काे क्राईम ब्रांच सेक्टर 85, क्राईम ब्रांच उंचा गांव व क्राईम ब्रांच एनआईटी की टीम ने अवैध हथियार रखने वाले तीन आरोपियों को तीन देसी कट्टों सहित गिरफ्तार किया है।


पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि क्राईम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने अपने गुप्त सुत्रो से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अनीत निवासी बालाजी कालोनी गांव करनेरा फरीदाबाद को सेक्टर 17 पुल एरिया से, क्राईम ब्रांच उंचा गांव की टीम ने गुरदत्त(35) निवासी गांव फज्जूपुर छांयसा फरीदाबाद को सेक्टर-78 व क्राईम ब्रांच एनआईटी ने अब्दुल(19) निवासी गांव खौरी सुरजकुण्ड को गांव खौरी से देशी कट्टा सहित काबू किया। सभी के खिलाफ संबंधित थानों में शास्त्र अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गये हैं।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अनीत ने देशी कट्टा सदर बाजार दिल्ली से किसी व्यक्ति से 45 सौ रुपए में खरीदा था। आरोपी गुरदत्त(35) देसी कट्टा नोएडा से किसी व्यक्ति से तीन हजार रुपए में खरीद कर लाया था। वहीं आरोपी अब्दुल(19) देसी कट्टा अपने गांव से किसी व्यक्ति से तीन हजार रुपए में खरीद कर लाया था। तीनों आरोपियो को पुछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

Subscribe Now