logo

फरीदाबाद के मेवला महाराजपुर में घर का दरवाजा तोड़ चोरों ने चुराई लाखों की नगदी व ज्वैलरी


फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद के मेवला महाराजपुर में घर में चोरों ने घुसकर दस लाख कैश और कई लाख रूपए की ज्वैलरी को चोरी कर लिया। घटना के समय परिवार का कोई सदस्य पर मौजूद नहीं थी। घर में घुसने से पहले चोरों की एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आई है। थाना सराय ख्वाजा पुलिस मामले की जांच कर रही है। सराय थाना ख्वाजा पुलिस को दी शिकायत में ऊषा देवी (30 साल) ने शिकायत देते हुए बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाली हैं। 30 सिंतबर को उनके पति मुकेश कुमार (35) की मौत हो गई थी। उत्तर प्रदेश के महोबा स्थित गांव में पूरा परिवार गया हुआ था। शुक्रवार देर रात चोर उनके घर का दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुस गए। घर के अंदर टैक्सी खरीदने के लिए 10 लाख रूपए कैश रखे हुए थे। इसके अलावा कई लाख रूपए की ज्वेलरी भी रखी हुई थी। चोर कमरे में रखी अलमारी के अंदर से ज्वेलरी और कैश चोरी कर ले गए। घर में घुसने से पहले दो चोर गली में घूमते हुए और घर के अंदर घुसते हुए सीसीटीवी में कैद हो गए। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है। जल्द ही आरोपिताें को पकड़ लिया जाएगा और मामले का खुलासा किया जाएगा। आरोपिताेें की पकड़ के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गईं हैं।---

Subscribe Now