BREAKING NEWS

logo

फरीदाबाद : पुलिस मुठभेड़ में रोहतक का इनामी बदमाश गिरफ्तार


फरीदाबाद। थाना पल्ला क्षेत्र में इनामी बदमाश नितिन रोहतकिया और क्राइम ब्रांच डीएलएफ के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाश ने पुलिस पर दो राउंड फायर किए। पुलिस की तरफ से किए गए फायर में बदमाश के पैर में गोली लग गई। बदमाश नितिन रोहतकिया गांव तिलपत में 29/30 जुलाई की रात को हुए गोलीबारी कांड में फरार चल रहा था। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बुधवार काे बताया कि डीएलएफ क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि गांव तिलपत में ओमप्रकाश नामक शख्स के घर के बाहर अपने साथियों के साथ गोलीबारी करने वाला नितिन रोहतकिया बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा है। क्राइम ब्रांच की टीम ने पल्ला थाना क्षेत्र के दुर्गा बिल्डर इलाके में बदमाश को घेर लिया। बदमाश ने पुलिस को देख बाइक से भागने का प्रयास किया। पुलिस से अपने आपको पूरी तरह से घिरता देख उसने पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया। इस दौरान उसने पुलिस पर दो राउंड फायर किए, जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने जबाव में फायर किया। पुलिस की गोली बदमाश के पैर में जाकर लग गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से उसके पास से अवैध हथियार भी बरामद किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी का आपराधिक रिकार्ड है। आरोपी पर पहले ही लूट, मारपीट, गोली चलाने जैसे 17 मामले दर्ज है। पल्ला थाना क्षेत्र से नितिन रोहतकिया को हिस्ट्री शीटर घोषित किया हुआ है और फरीदाबाद पुलिस की तरफ से पांच हजार रूपए का इनामी घोषित किया गया है। पुलिस नितिन रोहतकिया के एक साथी प्रिंस को पहले की गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस इस मामले में फरार दूसरे आरोपियों की तलाश कर रही है।

Subscribe Now