BREAKING NEWS

logo

फरीदाबाद : बेकाबू स्कूल बस ने पांच लोगों को कुचला


फरीदाबाद। सेक्टर 55 में स्कूल बस ने बुधवार को एक बेकाबू बस ने एक दिव्यांग बच्चे सहित पांच लोगों को अपनी चपेट में लेते हुए एक बिजली के एक खंभे से जा टकराई। दुर्घटना में घायल पांचों लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। स्थानीय लोगों ने बस के ड्राइवर को मौके पर ही पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
हादसे में घायल दिव्यांग विष्णु कुमार ने बताया कि वह दुकान पर कुछ सामान लेने के लिए अपने बैटरी वाले रिक्शा से गया था। तभी सेक्टर 56 की ओर से आयी रियान स्कूल बस ने सीधे उनके ई रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे वह उछल कर दूर जा गिरा। वह दोनों पांव से दिव्यांग हैं और अब उसकी रीड की हड्डी टूट गई है। उनका ई-रिक्शा भी टूट गया। दुर्घटना में एक अन्य घायल रामवती और श्रीचंद ने बताया कि वह अपनी चार साल की पोती को घुमाने के लिए गली से बाहर ही निकले थे तभी उन्हें स्कूल बस ने टक्कर मार दी। तीनों को काफी गंभीर चोट आई हैं। पांचवें घायल प्रदीप और घटना के चश्मदीद चौहान ने बताया कि वह अपनी शीशे की दुकान पर बैठे थे। बस की टक्कर से उनको हल्की चोटें आयी हैं।
चौहान ने बताया कि बस इतनी तेज रफ्तार में थी कि उसने बिजली का खंभा भी तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने बस के चालक को पकड़ लिया। लोगों के अनुसार वह नशे में धुत्त था और सही से बोल भी नहीं पा रहा था। बस चालक को मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर नागरिक अस्पताल में उसका मेडिकल कराया।

Subscribe Now