BREAKING NEWS

logo

कृषि मंत्री किरोड़ी मीणा ने पकड़ी नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री


अजमेर। राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने गुरुवार को अजमेर जिले के किशनगढ़ क्षेत्र में चल रही एक नकली खाद बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारकर सनसनी फैला दी। मंत्री खुद लोडिंग टेंपो में बैठकर फैक्ट्री तक पहुंचे, ताकि किसी को भनक न लगे।
दरअसल, कृषि मंत्री किशनगढ़ के रलावता गांव में "विकसित कृषि संकल्प अभियान" के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दोपहर लगभग दाे बजे वे सिलोरा होते हुए भीलवाड़ा की ओर रवाना हुए। रास्ते में अचानक वे कार से उतरकर एक लोडिंग टेंपो में सवार हो गए और अधिकारियों को पीछे आने का इशारा किया। यह पूरी कार्रवाई गुप्त रूप से की गई।

कुछ ही देर में मंत्री मीणा किशनगढ़ के उदयपुर कलां क्षेत्र स्थित भूमि एग्रो इंडस्ट्रीज नामक फैक्ट्री पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि मार्बल पाउडर, बजरी, रंग और मिट्टी का उपयोग करके नकली डीएपी, एसएसपी और पोटाश खाद तैयार की जा रही थी। मंत्री ने बताया कि मार्बल के कचरे को काले रंग में रंगने पर उसे डीएपी बताया जा रहा था, सफेद रंग देने पर एसएसपी और भूरे रंग में बदलकर पोटाश के रूप में पैक किया जा रहा था।

मंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र में इस तरह के करीब तीन दर्जन प्लांट चल रहे हैं, जो नकली खाद को ब्रांडेड कंपनियों के नाम के कट्टों में भरकर मार्का ठप्पा लगाकर किसानों को बेचा जा रहा है। यह किसानों के साथ बड़ा धोखा है और उनके भविष्य से खिलवाड़ है।

फैक्ट्री में बड़ी संख्या में खाली और भरे हुए कट्टे, पेंट और मार्का ठप्पे बरामद हुए।

मंत्री ने मौके पर मौजूद मजदूरों से भी बात की और पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ये प्लांट इतने सालों से खुलेआम चल रहे हैं और अब तक किसी की नजर नहीं पड़ी, यह बेहद गंभीर विषय है।

मौके पर मौजूद कृषि विभाग के अधिकारियों को मंत्री ने तुरंत सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए और कहा कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस तरह की नकली खाद बनाने वाली सभी फैक्ट्रियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।

इसके बाद मंत्री मीणा ने क्षेत्र में स्थित अन्य खाद बनाने वाली इकाइयों का भी निरीक्षण किया।

Subscribe Now