logo

डीसी के आदेश पर भी नगर परिषद ने नहीं शुरू किया काम, फिर समाधान शिविर पहुंचे एसबीआई रोड के व्यापारी



फतेहाबाद,। एसबीआई रोड की जर्जर हालत अब इस क्षेत्र के रिहायशी इलाकों के लोगों व दुकानदारों के लिए जी का जंजाल बन चुकी है। सरकार द्वारा लगाए जा रहे समाधान शिविर में एक सप्ताह पहले समस्त दुकानदार व जिन्दगी संस्था के पदाधिकारी जिला उपायुक्त राहुल नरवाल से मिले थे। उपायुक्त ने तुरंत प्रभाव से नगर परिषद के संबंधित अधिकारियों को दो दिन में काम शुरू करवाकर निदान करवाने के निर्देश दिए थे, लेकिन उनके निर्देशों की नगर परिषद अधिकारियों ने पूरी अनदेखी की और एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद कोई काम शुरू नहीं हुआ।

रोष स्वरूप एसबीआई रोड के निवासी, दुकानदार व जिन्दगी संस्था अध्यक्ष हरदीप सिंह मंगलवार सुबह फिर से लघु सचिवालय में चल रहे समाधान शिविर में पहुंचे। यहां अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी ने प्रतिनिधिमंडल को एक बार फिर अगले दो दिनों में समाधान का आश्वासन दिया है। मंगलवार को समाधान शिविर में पहुंचे जिन्दगी संस्था अध्यक्ष हरदीप सिंह, प्रतिनिधिमंडल से व्यापारी अक्षय गुप्ता, राजेश शर्मा, पंकज तायल, राजेश जैन, विवेक बंसल, पंकज कुमार आदि ने कहा कि भट्टू रोड से एसबीआई के रास्ते सिरसा मार्ग से जोडऩे वाली सडक़ बीते 6 माह से उखाड़ी हुई है।

इस सडक़ पर आने वाली बत्तरा कॉलानी, मार्केट कमेटी कॉलोनी के साथ-साथ यहां के दुकानदारों का इस जर्जर सडक़ की वजह से जीना मुहाल हो रखा है। पिछले दिनों हुई बरसात ने उनकी इस समस्या को बढ़ाते हुए सडक़ को हादसों का मुख्य प्वाइंट बना दिया है। पिछले सप्ताह ही समाधान के लिए वे जिला उपायुक्त से समाधान शिविर में मिले थे। यहां डीसी राहुल नरवाल ने अगले दो दिन में काम करवाने के निर्देश दिए थे, लेकिन एक सप्ताह के बाद भी उनके निर्देशों पर कोई अमल नहीं किया गया है। आज अतिरिक्त उपायुक्त ने एक बार फिर दो दिन का समय कहा है। यदि अगले दो दिन में कोई काम शुरू न हुआ तो सांझी बैठक करके कोई ठोस निर्णय लेंगे।

Subscribe Now