BREAKING NEWS

logo

पूर्वी सिंहभूम में 19 अगस्त से दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपकरण वितरण शिविर


पूर्वी सिंहभूम। झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला में 19 अगस्त से एक सितंबर तक दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहायक उपकरण वितरण और परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से दी गयी है।

जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि शिविरों की शुरुआत 19 अगस्त को जमशेदपुर सदर प्रखंड के धातकीडीह सामुदायिक भवन से होगी। इसके बाद क्रमशः गोलमुरी सह-जुगसलाई, पोटका, पटमदा, बोड़ाम, मुसाबनी, डुमरिया, धालभूमगढ़, चाकुलिया और बहरागोड़ा में आयोजन होगा। अंतिम शिविर 1 सितंबर को घाटशिला प्रखंड कार्यालय में आयोजित किया जाएगा।

पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर यह पहल की जा रही है,जिसके अंतर्गत जिले के सभी प्रखंडों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरों में दिव्यांगजनों और जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण और आकलन किया जाएगा, जिसके बाद उन्हें आवश्यक सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।

उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों (बीडीओ) और इससे संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि शिविरों की व्यवस्था बेहतर ढंग से सुनिश्चित की जाए, ताकि अधिक से अधिक पात्र लाभुक इस योजना का लाभ उठा सकें।

जिला प्रशासन ने दिव्यांगजनों और अन्य योग्य लाभुकों से अपील की है कि वे अपने-अपने प्रखंडों में निर्धारित तिथि को शिविर में पहुंचकर पंजीकरण एवं आकलन कराएं और इस अवसर का लाभ उठाएं।

Subscribe Now