logo

पहले फेज की 4 सीटों पर थम गया चुनाव प्रचार 19 अप्रैल को होगी वोटिंग, कुल 38 कैंडिडेट चुनावी दंगल में ठोक रहे ताल



पटना ।बिहार की चार संसदीय सीटों औरंगाबाद,गया,नवादा और जमूई सीट पर आज शाम पांच बजे तक चुनाव प्रचार थम गया है। प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने अपनी ताकत झोंकी। आज शाम पांच बजे के बाद उम्मीदवार जनसंपर्क में जुट जाएंगे। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को है।निर्वाचन आयोग के मुताबिक मतदान खत्म होने के 48 घंटे पहले चुनावी प्रचार रोकना होता है। लाउड स्पीकर,रैली,जनसभा,रोड शो आदि पर पाबंदी लग जाती है। किसी भी दल के उम्मीदवार यदि जन सभाएं,रैला,रोड शो आदि करते पाए जाएंगे तो उन पर आदर्श आचार संहिता उल्लंन का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। निर्वाचन पदाधिकारी एफआईआर दर्ज करेंगे।बिहार के चार सीटों पर कुल 38 उम्मीदवार चुनावी दंगल में ताल ठोंक रहें है। इनकी प्रतिष्ठा दांव पर होगी। बिहार की दो सुरक्षित लोकसभा क्षेत्रों गया,जमुई जबकि दो सामान्य संसदीय क्षेत्र नवादा तथा औरंगाबाद में मतदान होंगे। सुरक्षित सीट गया से पूर्व सीएम जीतन राम मांझी एनडीए के कंडिडेट है तो उनके सामने इंडिया गठबंधन के राजद प्रत्याशी पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत ताल ठोक रहें है।औरंगाबाद में वर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह चुनावी दंगल में है तो उनके सामने राजद के अभय कुशवाहा हैं। नवादा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर राजक उम्मीदवार श्रवण कुशवाहा टकरा रहें है। जमुई में लोजपा से अरुण भारती के सामने राजद की अर्चना कुमारी ताल ठोंक रहीं हैं।पहले चरण के मतदान के पहले पीएम नरेंद्र मोदी,गृह मंत्री अमित शाह,यूपी सीएम आदित्यनाथ योगी,बिहार सीएम नीतीश कुमार,लोजपा नेता चिराग ने इन सीटों पर पूरी ताकत से चुनावी प्रचार किए हैं। इधर,इंडिया गठबंधन ने भी एनर्जी के साथ चुनावी मैदान में अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांगा है। वहीं, 2014 के लोकसभा चुनाव में 54 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा एवं 42 की जमानत जब्त हो गई थीं। ऐसे में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या कम होती जा रही है। चौथे चरण में कुल 76,0 1, 629 मतदाता हैं। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 39,63,3223 हैं। वहीं, महिला मतदाताओं की संख्या 36,38, 151 हैं।मंगलामुखी मतदाताओं की कुल संख्या 255 हैं। मतदान सुबह सात बजे प्रारंभ हो जाएगा। मतदान कर्मी गुरुवार शाम तक बूथों पर पहुंच जाएंगे। पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह सहित राज्य और केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी, जम्मू-कश्मीर और लक्षद्वीप में 19 अप्रैल को मतदान होगा।

Subscribe Now