BREAKING NEWS

logo

दुर्गापुर गैंगरेप मामला: पीड़िता का मित्र अदालत में पेश, कोई भी वकील नहीं करेगा पैरवी


कोलकाता। पश्चिम बंगाल में दुर्गापुर मेडिकल कॉलेज की छात्रा से हुए दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार उसके सहपाठी मित्र वासिफ अली को बुधवार को अदालत में पेश किया गया। वहीं, दुर्गापुर बार एसोसिएशन ने इस मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि इस जघन्य अपराध के आरोपितों का कोई भी वकील बचाव नहीं करेगा।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवव्रत साईं ने कहा, “निर्णय लिया गया है कि इस घृणित अपराध में शामिल किसी भी आरोपित की ओर से अदालत में कोई वकील पेश नहीं होगा।”

गौरतलब है कि, 10 अक्टूबर की रात दुर्गापुर स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई थी। कॉलेज के सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था कि रात करीब 8 बजे छात्रा कॉलेज के गेट से बाहर गई थी और रात 9 बजे अपने सहपाठी के साथ परिसर में लौटी थी।

इस घटना के बाद पुलिस ने अब तक कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पहले पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि पीड़िता के मित्र को मंगलवार रात हिरासत में लिया गया। उसी दिन पुलिस ने पीड़िता को लेकर घटनास्थल पर जाकर पुनर्निर्माण कराया।

आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के उपायुक्त (पूर्व) अभिषेक गुप्ता ने बताया कि मंगलवार रात 8 बजे पीड़िता के मित्र को गिरफ्तार किया गया। पुलिस कमिश्नर सुनील चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पीड़िता के बयान के अनुसार फिलहाल एक व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया है, जबकि अन्य की भूमिका की जांच की जा रही है।

पीड़िता, जो 23 वर्ष की है, ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली है और दुर्गापुर में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी। घटना के बाद 11 अक्टूबर को उसके पिता ने न्यू टाउनशिप थाने में सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस का कहना है कि जांच में कई नए तथ्य सामने आ रहे हैं और सभी आरोपितों से पूछताछ जारी है।

Subscribe Now