लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर है, 2 जगह एक कांगेरवेल्ली नेशनल पार्क एवं झीरम गांव के पास सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है, जिससे बस्तर जिले को सुकमा से जाेड़ने वाली नेशनल हाइवे 30 पूरी तरह से बीती रात से बंद है। दंतेवाड़ा में भी लगातार बारिश के कारण इंद्रावती नदी का जलस्तर बढ़ गया है। दंतेवाड़ा में लगातार बारिश से जनजीवन भी प्रभावित हुआ है, झोड़ियांबाडम पंचायत मुख्यालय से कट गया है। वहीं आज मंगलवार सुबह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह ने परियागुड़ा पहुंचकर ग्रामवासियों से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लिया।
उन्हाेंने भारी वर्षा से प्रभावित सड़कों व बाढ़ जैसे हालातों को लेकर अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। प्रभावित क्षेत्रों तक शीघ्र मदद पहुंचे और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया है। उन्हाेंने क्षेत्रवासियाें से अपील करते हुए कहा कि भारी बारिश के बीच सतर्क रहें, नदी-नालों और बाधित सड़कों की ओर न जाएँ। प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से स्थापित राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से बारिश के आंकड़े मिले हैं, इन आंकड़ों के अनुसार बस्तर संभाग के बस्तर जिले में 25 अगस्त तक 1039.4 मिलीमीटर बारिश, कोंडागांव में 752.1 मिलीमीटर, कांकेर में 960.4 मिमी, नारायणपुर में 980.8 मिमी, दंतेवाड़ा में 947.4 मिलीमीटर, सुकमा में 755.7 मिमी और बीजापुर में 1021.8 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड हो चुकी है।माैसम विज्ञान केंद्र रायपुर के विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में बना निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इससे जुड़ा ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है और ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुक रहा है। अगले 12 घंटों के दौरान इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और उसके बाद धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है। इसके अलावा औसत समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका बीकानेर, जयपुर, ग्वालियर, प्रयागराज, उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश और उसके आसपास के निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र, पुरुलिया, दीघा से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों से दूर उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। मौसम विभाग रायपुर द्वारा जारी पूर्वानुमानः के अनुसार प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते जानकारी दी है, कि प्रदेश में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा तथा मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है। प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने तथा एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ के बस्तर में लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर, सुकमा व दंतेवाड़ा के नेशनल हाइवे बंद

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में साेमवार काे दिनभर आसमान से घने बादल छाये रहे, देर शाम को बारिश शुरू हुई, और मूसलाधार बारिश का सिलसिला पूरी रात चलता रहा, आज मंगलवार काे भी बारिश अनवरत जारी है।