शीत लहर के कारण डीएम ने कक्षा एक से 10 तक के सभी सरकारी व निजी विद्यालय 25 तक बंद रखने का दिया निर्देश
सहरसा। जिले में चल रही ठंड के कहर को देखते हुए सुबह एवं शाम को चल रही कोल्ड वेव एवं न्यूनतम तापमान की वजह से बच्चों की हेल्थ व जान को खतरा को देखते जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने 10वीं कक्षा तक सभी सरकारी व निजी विद्यालयों को अगले 25 दिसंबर तक बंद करने का निर्देश जारी किया है।
उन्होंने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत ज़िले के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में एकेडमिक एक्टिविटीज़ पर इस तरह रोक लगाया है। क्लास 10 तक की एकेडमिक एक्टिविटीज़ आंगनवाड़ी सेंटर्स सहित अब 25 दिसंबर तक बंद रहेंगे।मिशन दक्ष एवं बोर्ड एग्जाम से जुड़ी एकेडमिक एक्टिविटीज़ को इस ऑर्डर से छूट दी गयी है।वही ग्यारहवीं से आगे की क्लासें पूरी सावधानी के साथ सुबह 10 बजे से शाम चार बजे के बीच चलती रहेंगी।आंगनवाड़ी सेंटर्स बच्चों को गरम पका हुआ खाना देने के लिए सिर्फ़ दोपहर 12 बजे से दोपहर दो बजे के बीच ही खुलेंगे।












