BREAKING NEWS

logo

नशे में धुत युवक ने की फायरिंग, गिरफ्तार


पश्चिम सिंहभूम। पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिला मुख्यालय में शुक्रवार रात नशे में धुत एक युवक ने पिस्तौल लहराते हुए हवाई फायरिंग कर दी। आरोपित की पहचान कुम्हारटोली निवासी राजू नायक के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, घटना फ्लावर मिल मोहल्ले की है, जहां राजू नायक शराब के नशे में बच्चों को पिस्तौल दिखाते हुए दहशत फैला रहा था और बीच-बीच में हवाई फायरिंग भी कर रहा था। मोहल्ले के लोगों ने तुरंत सदर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को हिरासत में ले लिया।

मामले में सदर थाना प्रभारी का कहना है कि गिरफ्तारी के समय युवक नशे की हालत में बेहोश था। पुलिस उससे पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि पिस्तौल उसके पास कहां से आई और क्या उसका कोई आपराधिक इतिहास भी है।

Subscribe Now