BREAKING NEWS

logo

ड्रग फ्री देवभूमि अभियान: हेरोइन तस्कर गिरफ्तार


चंपावत। ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 68 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को दबोच लिया।

सीओ वंदना वर्मा के निर्देशन और थाना प्रभारी की अगुवाई में एसओजी व बनबसा थाना पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर पीलीभीत जिले के रसिया खानपुर, बीसलपुर निवासी मुन्ना नईम पुत्र सलीम कुरैशी उम्र 23 वर्ष को उधमसिंहनगर जिले के खटीमा थाना क्षेत्र के इस्लामनगर वार्ड नंबर 4 से पकड़ा। उसके कब्जे से 68 ग्राम हेरोइन व एक मोटरसाइकिलबरामद हुई।

पुलिस टीम में प्रभारी थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट, एसआई निर्मल सिंह लटवाल, हेड कांस्टेबल गणेश बिष्ट (एसओजी), हेड कांस्टेबल महेंद्र डंगवाल (एसओजी), कांस्टेबल ललित कुमार और ध्यान सिंह शामिल रहे।

Subscribe Now