BREAKING NEWS

logo

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पं.देवप्रभाकर शास्त्री 'दद्दाजी' की पुण्यतिथि पर किया नमन




भोपाल,। गृहस्थ संत पंडित देवप्रभाकर शास्त्री दद्दाजी की आज शुक्रवार को पुण्यतिथि है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने उन्हें विनम्र नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किये हैं।


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा पार्थिव शिवलिंगों के निर्माण और यज्ञों एवं श्रीमद्भागवत कथा के आयोजनों के माध्यम से धर्म तथा अध्यात्म की अखण्ड ज्योत प्रज्ज्वलित करने वाले महान गृहस्थ सन्त परम् पूज्य पं.देवप्रभाकर शास्त्री 'दद्दाजी' की पुण्यतिथि पर उनके श्रीचरणों में सादर नमन करता हूँ। आपके आध्यात्मिक और मंगलकारी विचार सर्वदा मानवता का कल्याण करते रहेंगे।


Subscribe Now