BREAKING NEWS

logo

फतेहाबाद : डॉ. विवेक भारती ने उपायुक्त फतेहाबाद का पदभार संभाला


फतेहाबाद। डॉ. विवेक भारती आईएएस ने मंगलवार को उपायुक्त फतेहाबाद के रूप में अपना पदभार संभाल लिया है। वे 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और इससे पहले सिरसा, कैथल और महेंद्रगढ़ (नारनौल) जैसे जिलों में विभिन्न प्रशासनिक पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ. विवेक भारती ने कहा कि वे जिले के सर्वांगीण विकास, सुशासन और जनकल्याण को अपनी प्राथमिकता बनाएंगे। उन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों की बैठक ली और जिला में हुई भारी बारिश के कारण उत्पन्न जलभराव की स्थिति की जानकारी ली। उपायुक्त ने अधिकारियों से राहत कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी प्राप्त की और निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों में जल निकासी व सफाई के कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य, बिजली और पेयजल जैसी आवश्यक सेवाओं को दुरुस्त बनाए रखने पर जोर दिया। डॉ. भारती ने अधिकारियों से कहा कि वे टीम भावना के साथ कार्य करें और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरें। उपायुक्त ने कहा कि वे जिला की सभी योजनाओं और विकास परियोजनाओं की नियमित समीक्षा करेंगे। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल और आधारभूत संरचनाओं को मजबूत बनाने की दिशा में विशेष ध्यान दिया जाएगा। किसानों, युवाओं और महिलाओं के हित में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों तक पहुंच सके, इसके लिए भी प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त बनाया जाएगा। उपायुक्त का फतेहाबाद पहुंचने पर अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग ढालिया, एसडीएम राजेश कुमार, एसडीएम रतिया सुरेंद्र सिंह, जिप सीईओ सुरेश कुमार, सीटीएम गौरव गुप्ता, डीआरओ श्यामलाल, डीडीपीओ अनूप सिंह, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक अमित पंवार, नायब तहसीलदार आशीष, नायब तहसीलदार अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Subscribe Now