पानीपत। शहर की एक महिला शादी के 16 साल बाद प्रेमी संग फरार हो गई। दो बच्चों की मां अक्सर अपने प्रेमी से फोन पर बात करती थी। बार-बार रोकने-टोकने पर 35 वर्षीय विवाहिता अपने दस्तावेज और नकदी लेकर चली गई। महिला के पति ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
शनिवार की पुलिस में दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि वह मूल रूप से सोनीपत का रहने वाला है। हाल में वह काम की तलाश में अपने माता-पिता और भाई के पास पानीपत टीडीआई सिटी में रहता है। उसकी पत्नी 35 वर्षीय बबली (बदला हुआ नाम) है। उसकी शादी दिसंबर 2009 में हुई थी। शादी के बाद उनके 2 बच्चे है। जिसमें बेटा और बेटी है। 23 मई को उसकी पत्नी पूजा सुबह घर से चली गई। जिसको हमने हर जगह तलाश किया , लेकिन उसका कही कोई भेद नहीं लगा। इसके बाद घर की जांच-पड़ताल की तो सामने आया कि वह अपने साथ 95 हजार रुपए नकद, दस्तावेज व अन्य सामान भी ले गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।