कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर मेडिकल कॉलेज की छात्रा से हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार पांचों आरोपितों का डीएनए परीक्षण पूरा हो गया है। अब रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस जांच टीम में शामिल एक अधिकारी ने बुधवार दोपहर को बताया कि जांच की दिशा स्पष्ट करने में डीएनए रिपोर्ट की भूमिका बेहद अहम है। जांचकर्ताओं का मानना है कि रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो सकेगा कि वारदात में किसकी प्रत्यक्ष भूमिका थी।
गौरतलब है कि, शुक्रवार रात 8 बजे अपने दोस्त के साथ मेडिकल कॉलेज से बाहर निकली छात्रा के साथ उसके दोस्त सहित पांच युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। इस मामले में अब तक पांच युवकों को गिरफ्तारी हो चुकी है और उन सभी का डीएनए टेस्ट भी पूरा हो चुका है।
पुलिस कमिश्नर सूनिल कुमार चौधरी ने बताया कि मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
उधर, पीड़िता की स्थिति में अब सुधार बताया जा रहा है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, वह धीरे-धीरे स्वस्थ हो रही है।
वहीं, पीड़िता के पिता ने इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच की मांग की है। इसके अलावा उसके बॉयफ्रेंड वासिफ अली को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसके साथ वह बाहर निकली थी।
दुर्गापुर दुष्कर्म मामला : गिरफ्तार पांचों आरोपितों का डीएनए टेस्ट पूरा, रिपोर्ट का इंतजार
