BREAKING NEWS

logo

प्रोजेक्ट सहारा: दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों के ल‍िए चिन्हांकन शिविर एक से सात सितंबर तक


रायपुर। वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यागजनों को प्रोजेक्ट सहारा के तहत आवश्यक सहायक उपकरण प्रदान किए जाने हेतु चिन्हांकन शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

यह शिविर 1 सितंबर से 7 सितंबर 2025 तक जनपदों एवं नगर निगमों के माध्यम से आयोजित होंगे। प्रथम चरण में दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों का चिन्हांकन किया जाएगा, जिसके बाद द्वितीय चरण में दिव्यांगजनों को 33 प्रकार तथा वरिष्ठ नागरिकों को 23 प्रकार के आधुनिक सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे।

शिविर 1 सितंबर को सामुदायिक भवन, वार्ड 3, अभनपुर (अभनपुर, गोबरानवापारा, माना केम्प क्षेत्र में, 2 सितंबर को जनपद कार्यालय, आरंग (आरंग, मंदिर हसौद, समोदा, चंदखुरी) क्षेत्र में, 3 सितंबर को मंगल भवन, धरसींवा (धरसींवा, कुरा) क्षेत्र में, 4 सितंबर को सामुदायिक भवन, तिल्दा नेवरा (तिल्दा, खरोरा, तिल्दा नेवरा) क्षेत्र में तथा 7 सितंबर को इंडोर स्टेडियम, रायपुर (रायपुर नगर निगम, बिरगांव, अशासकीय संस्था) क्षेत्र में सुबह 11 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित होंगे।

शिविर में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत दिव्यांगता के सभी 21 प्रकार के दिव्यांगजन शामिल हो सकते हैं। चिन्हांकन हेतु दिव्यांगजनों को यूडीआई कार्ड, आय प्रमाण पत्र या बीपीएल राशन कार्ड, आवास प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड लाना आवश्यक होगा। इसी प्रकार वरिष्ठ नागरिक आय प्रमाण पत्र, बीपीएल राशन कार्ड, आवास प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड के साथ पंजीयन करा सकते हैं।

शिविर में विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण के बाद पात्र व्यक्तियों को बैटरी ट्रायसायकल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, बैसाखी, वॉकर, कृत्रिम अंग सहित अन्य आधुनिक सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे। साथ ही हितग्राही गूगल फॉर्म के माध्यम से भी पंजीयन कर सकते हैं।

Subscribe Now