BREAKING NEWS

logo

धमतरी : धीवर समाज ने निकाली भव्य चुनरी शोभायात्रा


धमतरी  नवरात्र महोत्सव के पंचमी तिथि पर 13 अप्रैल को धीवर समाज की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। मकई गार्डन से शाम साढ़े चार बजे यह शोभायात्रा निकली, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के बच्चे, युवक, बड़े-बुजुर्ग और महिलाएं शामिल हुई। सिर में चुनरी व प्रसादी की टोकरी लेकर महिलाएं चल रही थी। आगे-आगे युवाओं की टोली भक्ति गीतों में नाचते-गाते चल रहे थे।

रास्ते में ब्राम्हणपारा स्थित बम्लेश्वरी देवी, मां विंध्यवासिनी मंदिर में चुनरी चढ़ाई। इसके बाद यह शोभायात्रा दानीटोला स्थित शीतला मंदिर पहुंची, जहां मन को शीतलता देने वाली शीतला माता को चुनरी चढ़ाकर कुटुंबजनों और शहरवासियों की कुशल मंगल की कामना की। मां दंतेश्वरी मंदिर में भी विशेष पूजा-अर्चना की। शोभायात्रा में धीवर समाज के प्रदेश संरक्षक परमेश्वर फूटान, अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष संध्या हिरवानी, होरीलाल मत्स्यपाल, सोहन धीवर, सोनूराम सपहा, दिलीप नाग, गणेश कोसरिया, तीरथराज फूटान, फिरोज हिरवानी, चेतन नारायण धरमगुड़ी, मोतीलाल धीवर, पवन हिरवानी, खूबलाल धरमगुड़ी, राजू ओझा, बलराम हिरवानी, कृष्णा हिरवानी, होमशंकर हिरवानी, आशा धीवर, मीना बैगा नाग, धृति हिरवानी, कीर्तन मीनपाल, यशवंत कोसरिया, राजकुमार फुटान, शैलेन्द्र नाग, देव फुटान, राजकुमार कोसरिया, रमेश कोसरिया, लेखराम नाग, हेमंत धरमगुड़ी, गजानंद धीवर, शिव ओझा, तेजप्रकाश रिगरी, शत्रुघन धीवर, जगेश्वर सपहा, त्रिलोक मीनपाल, केशव सपहा समेत बड़ी संख्या में समाजजन शामिल थे।

Subscribe Now