logo

दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में आरोपितों को फांसी की सजा की मांग, छावनी बना कलक्ट्रेट


चित्तौड़गढ़। शहर के कोतवाली थाना इलाके में गत दिनों युवती से दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में सोमवार को विरोध प्रदर्शन हुआ है। मामले की निष्पक्ष जांच, आरोपितों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर पैदल मार्च निकालते हुए प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन को देखते हुए कलक्ट्रेट चौराहे पर अतिरिक्त पुलिस जाब्‍ता तैनात किया गया। इससे कलक्ट्रेट परिसर छावनी बन गया। बाद में परिजनों एवं समाज के लोगों ने पुलिस एवं प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

जानकारी के अनुसार गत छह अगस्त को सदर थाना इलाके में निंबाहेड़ा मार्ग पर एक युवती का शव मिला था। इसकी अगले दिन शिनाख्त हुई। इसमें पिता ने पुलिस थाने में रेप एवं हत्या का आरोप लगा कर रिपोर्ट दी थी। पुलिस ने हत्या प्रकरण दर्ज किया था। इसी मामले में कीर समाज एवं अन्य समाज की और से सोमवार को प्रदर्शन किया। इसके लिए सर्व समाज के लोग कीरखेड़ा चौराहे पर एकत्र हुए और पैदल मार्च निकाल कलक्ट्रेट चौराहे पहुंचे। यहां सर्व समाज की और से प्रदर्शन किया। बाद ने एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक एवं जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसमें मांग कि कि सदर थाने ने 6 अगस्त को दर्ज प्रकरण में निष्पक्ष अनुसंधान करवा आरोपितों को फांसी देने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि समाज की 20 वर्षीय युवती, जो कि कक्षा 11 कक्षा की छात्रा थी। यह वारदात के दिन सुबह अपने घर से काम से घर से बाहर गई थी। इसके पिता मजदूरी कर के दिन में घर लौटे तब पुत्री को घर पर नहीं देख तलाश शुरू की। बाद में गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी। दूसरे दिन पुलिस से सूचना मिली कि युवती का शव तुलसी एनक्लेव के पास भरे पानी में मिला था। युवती के शरीर पर चोट के निशान हो कपड़े रक्त से भरे हुए थे। परिजनों ने आरोप लगाया कि मामले में अभी तक एक दो आरोपितों को ही गिरफ्तार किया है, जबकि उक्त वारदात में पांच से सात आरोपित लिप्त हैं, जिन्हें गिरफ्तार किया जाए। साथ ही आरोपित की और से किया अपराध अक्षम्य होने से सख्त सजा दिलाई जाने तथा पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता, पीडित परिवार में किसी एक को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की। इधर, प्रदर्शन को देखते हुवे कलक्ट्रेट में चित्तौड़गढ़ कोतवाली थाना, सदर थाना और पुलिस लाइन का जाप्ता तैनात किया गया। प्रदर्शन में शामिल महिला एवं पुरुषों ने जबरन कलक्ट्रेट परिसर में घुसने का प्रयास भी किया था। लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाते हुवे गेट बंद कर सभी को बाहर ही रोक दिया। बाद में एक प्रतिनिधि मंडल को ही कलक्ट्रेट में प्रवेश करने दिया।

Subscribe Now