BREAKING NEWS

logo

फतेहाबाद में समाधान शिविर : उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, शिकायतों का त्वरित निपटारा सुनिश्चित करें


-बिना बिल खाद, बीज व पेस्टीसाइड बेचने वाले दुकानदार पर कार्रवाई की मांगफतेहाबाद, 1 दिसंबर (हि.स.)। उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने कहा कि आमजन की समस्याओं का प्रभावी एवं संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से जूड़ी लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाना सुनिश्चित करें। उपायुक्त सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविरों में जिलावासियों की शिकायतों के समाधान में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि समाधान शिविरों में प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए। इसके साथ-साथ अपने विभाग से संबंधी सरकार की योजनाओं बारे में भी लोगों को जानकारी दें, ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रहीं जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जा सकें। समाधान शिविर में काजलहेड़ी निवासी हवा सिंह ने बिना बिल खाद बीज व पेस्टीसाइड बेचने पर कार्रवाई करने तथा उसे पूर्णरूप से बंद करवाने मांग की है। हसंगा निवासी सुनील कुमार, रामचंद्र, रामनिवास व रामकिशन ने हल्का कानूनगो द्वारा निशानदेही की रिपोर्ट जानबूझकर गलत करने पर कार्रवाई की गुहार लगाई है। 

फतेहाबाद निवासी ओम प्रकाश व पीलीमंदोरी निवासी होशियार सिंह ने राशन कार्ड बनवाने, नहला निवासी सावित्री ने विधवा पेंशन बनवाने, रत्ताखेड़ा निवासी सुभाष खलेरी ने आरटीआई एक्ट के तहत सूचना उपलब्ध करवाने, किरढान निवासी राय सिंह ने सीएम विंडो शिकायत पर अति शीघ्र कार्रवाई करने व एएवाई कटे हुए राशन कार्ड को दोबारा चालू करवाने तथा किरढान निवासी रोशनी देवी ने बीपीएल कटे हुए राशन कार्ड को दोबारा चालू करवाने संबंधी अपनी शिकायत रखी। उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित, प्रभावी व संतोषजनक समाधान करना है। प्रत्येक अधिकारी इसी भावना और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। इस मौके पर एसडीएम राजेश कुमार, डीएसपी कुलवंत सिंह, डीडीपीओ अनूप सिंह, नप ईओ राजेंद्र सोनी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Subscribe Now