logo

सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में 13वें स्थान पर रहा देहरादून परिक्षेत्र


देहरादून। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बोर्ड परीक्षा में देहरादून परिक्षेत्र ने 13वां स्थान हासिल किया है। सीबीएसई परीक्षा में देहरादून परिक्षेत्र का परीक्षा परिणाम 83.45 प्रतिशत रहा है। परीक्षा में बेटियों ने बेटों को पीछे छोड़ा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम, समर्पण और अटूट संकल्प का प्रतीक है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में 88.39 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, यह परीक्षा परिणाम गत वर्ष से 0.41 फीसद अधिक रहा है। 12वीं की परीक्षा में इस बार भी 91 प्रतिशत से अधिक बेटियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। बात दें इस साल देशभर में कुल 44 लाख वि़द्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च और 12वीं की अंतिम परीक्षा 4 अप्रैल को संपन्न हुई थी। देहरादून का परीक्षाफल 83.45 प्रतिशत रहा है। दसवीं व बारहवी का कुल परिणाम 79.86 प्रतिशत रहा परीक्षा में 40,666 छात्र और 34,727 छात्राएं सम्मिलित हुई।

Subscribe Now